मैग्डेलेना एंडरसन स्वीडन की पहली महिला प्रधान मंत्री बनीं, कुछ घंटों के भीतर दिया इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2021

कोपनहेगन। स्वीडन की प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर, मेगदालेना एंडरसन ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही सहयोगी दल द ग्रीन्स ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया। एंडरसन ने संवाददाताओं से कहा, “मेरे लिए यह सम्मान का प्रश्न है लेकिन मैं ऐसी सरकार का नेतृत्व नहीं करना चाहती जिसकी वैधानिकता पर सवाल खड़ा किया जा सके।”

इसे भी पढ़ें: संसदीय कार्यवाही के दौरान संसद में बच्चे को साथ लाने में लगा बैन, बताया नियमों के खिलाफ

एंडरसन ने संसद के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन से कहा है कि वह अब भी ‘सोशल डेमोक्रेटिक’ की एक पार्टी की सरकार का नेतृत्व करने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेती है तो गठबंधन की सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। स्वीडन की 349 सीटों वाली संसद के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन ने कहा कि उन्हें एंडरसन का इस्तीफा मिल गया है और वह स्थिति पर चर्चा के लिए पार्टी के नेताओं से बात करेंगे।

प्रमुख खबरें

Shahjahanpur Police ने आजीवन कारावास के सजायाफ्ता को 37 साल बाद मप्र से गिरफ्तार किया

South Africa में चार मंजिला मंदिर गिरने से दो लोगों की मौत, अवैध तरीके से हो रहा था निर्माण

Odisha की मंत्रिस्तरीय टीम ने मलकानगिरी हिंसा पर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी

50% टैरिफ तुरंत हटाओ...भारत को लेकर अमेरिकी संसद में हो गया हंगामा, ट्रंप के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पेश