स्विगी 2,400 करोड़ रुपये में रैपिडो की अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2025

ऑनलाइन खाद्य आपूर्ति कंपनी स्विगी ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने टैक्सी सेवा प्रदाता रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह सौदा करीब 2,400 करोड़ रुपये का है।

स्विगी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि वह 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 सीरीज-डी ‘अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयरों’ (सीसीपीएस) को नीदरलैंड स्थित कंपनी एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स (प्रोसस समूह) को बेचेगी। यह सौदा लगभग 1,968 करोड़ रुपये का होगा।

कंपनी ने कहा कि रैपिडो का संचालन करने वाली कंपनी ‘रॉपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ में हिस्सेदारी बिक्री का रणनीतिक फैसला निवेश के मूल्य को साकार करने और शेयरधारकों के हित में लिया गया है।

स्विगी ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने रैपिडो में उसकी अन्य 35,958 सीरीज-डी सीसीपीएस को सेतु एआईएफ ट्रस्ट (वेस्टब्रिज समूह) को 431.49 करोड़ रुपये में बेचने की भी मंजूरी दी है। यह संबंधित पक्ष लेनदेन नहीं है।

स्विगी ने जुलाई में कहा था कि वह रैपिडो में अपने निवेश की समीक्षा कर रही है क्योंकि रैपिडो के खाद्य आपूर्ति कारोबार में प्रवेश की योजना से हितों का टकराव हो सकता है।

इसी के साथ कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने त्वरित आपूर्ति कारोबार ‘इंस्टामार्ट’ को एक अलग इकाई स्विगी इंस्टामार्ट प्राइवेट लिमिटेड में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह पूर्ण-स्वामित्व वाली एक परोक्ष अनुषंगी कंपनी होगी। स्विगी ने कहा कि यह कदम इंस्टामार्ट कारोबार को दीर्घकालिक विकास के लिए अधिक केंद्रित, कुशल और रणनीतिक रूप से संगठित इकाई के रूप में विकसित करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति