सीरिया ने इज़राइल से दागी मिसाइलों को रोका: सरकारी मिडिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2019

दमिश्क। सीरिया ने शुक्रवार को इज़राइल से आ रही मिसाइलों (प्रोजेक्टाइल्स) का पता लगाया और उनमें से कई को मार गिराया। आधिकारिक समाचार एजेंसी सेना ने सेना के एक सूत्र के हवाले से कहा कि हमारी हवाई रक्षा प्रणालियों ने कब्जे वाले क्षेत्रों (इज़राइल) की ओर से आ रही प्रकाशमान वस्तुओं का पता लगाया और उनमें से कई को मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: सीरियाई बल और जिहादियों के बीच झड़प में 43 लड़ाके मारे गए

बाद में एक रिपोर्ट में प्रोजेक्टाइल्स को ‘‘शत्रुतापूर्ण लक्ष्य’’ बताया गया जो गोलन हाइट्स के समीप कुनित्र प्रांत की ओर दागे गए। गोलन हाइट्स के कुछ हिस्सों पर इज़राइल ने कब्जा कर रखा है। इससे पहले सना ने बताया कि राजधानी दमिश्क के समीप एक ‘‘तेज धमाका’’ सुना गया।

इसे भी पढ़ें: सीरिया के इदलिब में रूसी हवाई हमलों के कारण तीन अस्पताल हुए बंद

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ‘‘तीन धमाकों’’ ने शुक्रवार को दमिश्क के दक्षिणपश्चिम हिस्से को हिलाकर रख दिया।

प्रमुख खबरें

Cannes Film Festival 2024 | अन्नू कपूर-स्टारर Hamare Baarah कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में की जाएगी प्रदर्शित

Cannes 2024: नैन्सी त्यागी ने 20 किलो पिंक गाउन में डेब्यू किया, 30 दिन में बना आउटफिट

Amethi: Rahul-Priyanka पर Smriti Irani का सीधा वार, बोलीं- जो लोग बूथ लूटते थे वे एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता से हार गए

पूर्वांचल की क्षत्रिय सियासत में बीजेपी को धनंजय का साथ लेकिन राजा भैया तटस्थ