By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2016
बेरूत। सीरिया के कई विपक्षी गुटों ने सरकार पर संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वे उसके विरूद्ध सशस्त्र जवाब देने जा रहे हैं। दस सशस्त्र विद्रोही संगठनों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘शासन के सशस्त्र बलों द्वारा विस्थापित लोगों को निशाना बनाने और रिहायशी क्षेत्रों में निरंतर बमबारी जैसे संघर्षविराम उल्लंघनों में तेजी के बाद हम जवाब में संघर्ष शुरू करने की घोषणा करते हैं।’’
रूस और अमेरिकी मध्यस्थता से हुए इस समझौते से सीरिया में हिंसा में बहुत कमी आयी है लेकिन हाल ही में कई क्षेत्रों खासकर अलेप्पो और उसके आसपास संघर्ष तेज हो गया है। सोमवार के बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में जैश अल इस्लाम भी है जो पूर्वी घौटा में सबसे अधिक ताकतवर व्रिदोही गुट है।