By अंकित सिंह | Jul 12, 2022
गुरुवार से सावन का महीना शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में सावन को काफी पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में पूजा पाठ का रिवाज बहुत पुराना है। इसके साथ ही सावन को भगवान शिव का महीना माना जाता है और कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। इस बार का सावन शिव भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह इसलिए है क्योंकि 2 सालों के बाद इस बार कांवड़ यात्रा निकालने की इजाजत मिल रही है। कोरोना वायरस की वजह से लगी पाबंदियों को हटा लिया गया है। इस साल शिव भक्त भगवान भोले का जलाभिषेक कर सकेंगे। इसको लेकर उनके अंदर उत्साह भी देखने को मिल रही है। बाजारों की रौनक भगवा कपड़े से और भी शानदार दिखाई दे रही है।
इन सबके बीच बाजारों में देखें तो मोदी और योगी के नाम वाले टी शर्ट्स और गमछे की बिक्री बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश में 90 सीटों का डिमांड काफी है। यही कारण है कि कई बाजारों में तो यह आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है। दुकानदारों के मुताबिक इस टी शर्ट्स की मांग खूब हो रही है। इन टी शर्ट्स की बिक्री हाथों-हाथ हो जा रही है। इन टी शर्ट्स पर नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें देखने को भी मिल रही है। कुल मिलाकर देखें तो इन टी शर्ट्स की वजह से बाजारों में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। कांवड़ यात्रा पर जाने वाले लोग भगवा टीशर्ट पहनकर ही जाते हैं।
अवरोधक हटा रहा एनसीआरटीसी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए दिल्ली-मेरठ रोड पर अवरोधक हटाना शुरू कर दिया है। इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा तैयार किए गए मार्ग परिवर्तन योजना के तहत एनसीआरटीसी अपने यातायात कर्मियों को तैनात करेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने कांवड़ मार्ग के चौड़ीकरण और रैपिड रेल डिपो और प्रशासनिक भवन के निर्माण की प्रगति की निगरानी की।