टी20 विश्व कप: हसरंगा की हैट्रिक नहीं आई काम, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को किया परास्त, मिलर ने खेली तूफानी पारी

By अनुराग गुप्ता | Oct 30, 2021

दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने सर्वप्रथम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और श्रीलंका की टीम को 142 रन पर आलआउट कर दिया। इस दौरान तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा किफायदी गेंदबाजी की। 

इसे भी पढ़ें: PAK की जीत का जश्न मनाने वाले गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों के लिए जागा महबूबा का प्रेम, PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग 

गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलबा

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का इस मुकाबले में दबदबा रहा। तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं द्वैत प्रीटोरियस ने 3 और नार्खिया ने 2 विकेट हासिल किए। 

किलर-मिलर ने बदला मुकाबला

माकरम का हसरंगा के हाथों विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने मैदान पर डेविड मिलर को भेजा और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद में 2 छक्कों की मदद से बहुमूल्य 23 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरे छोर से कगिसो रबाड़ा ने उनका साथ दिया। उन्होंने 7 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 13 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: माफी मांगने वाले डिकॉक की वापसी से साउथ अफ्रीका को मिली मजबूती, घुटने के बल बैठकर किया BLM का समर्थन 

टी20 विश्व कप में हैट्रिक

साल 2007 में केप टाउन में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी। इस सूची में अगला नाम कर्टिस कैंपर का है। जिन्होंने अबु धावी में नीदरलैंड के खिलाफ साल 2021 में हैट्रिक ली थी और अब एक और नाम जुड़ गया है वानिंदु हसरंगा का। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर हैट्रिक झटकी है।

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां