तापसी पन्नू की ‘‘शाबाश मिठू’’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज, निर्माता ने किया ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2021

मुंबई। तापसी पन्नू अभिनीत ‘‘शाबाश मिठू’’ अगले साल चार फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक है। ‘वायकॉम18 स्टूडियोज’ की इस फिल्म का निर्देशन प्रख्यात बंगाली फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। ‘‘शाबाश मिठू’’ में राज की जिंदगी के उतार-चढ़ाव और सफलता के क्षणों को दिखाया जाएगा। पन्नू (34) ने इस फिल्म में राज का किरदार निभाया है।

वायकॉम18 स्टूडियोज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के 39वें जन्मदिन पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की। बैनर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘एक लड़की ने अपने क्रिकेट बैट से विश्व रिकॉर्ड्स और रूढ़ियों को तोड़ दिया। आपने यह सब किया है चैम्पियन...जन्मदिन मुबारक मिठू। शाबाश मिठू चार फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में आ रही है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा