रश्मि रॉकेट के बाद तापसी पन्नू ने शुरू की नयी फिल्म की शूटिंग, शेयर किया पोस्टर

By रेनू तिवारी | Feb 02, 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने आज दुनिया को सावी से परिचित कराया। अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'लूप लापेटा' में एक सावी नाम की लड़की की भूमिका निभा रही हैं। कच्छ के रण में फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग करने के बाद तापसी वर्तमान में गोवा में आकाश भाटिया की फिल्म लूप लापेटा के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रही हैं। लूप लैपटा 1998 की जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में ताहिर राज भसीन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: आदर से शादी से पहले तारा सुतारिया के हाथ लगी एक और फिल्म! इस एक्टर के संग करेंगी रोमांस 

तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपने पहले लुक को साझा किया। फोटो में अभिनेत्री बाथरूम के अंदर कमोड पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने ग्रीन कलर की टीशर्ट, काले शॉर्ट्स और खेल के जूते पहन रखे है। तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ में एक कागज का टुकड़ा भी पकड़ा हुआ है। पोस्टर को साझा करते हुए, तापसी ने लिखा, " लाइफ में कभी कभार ऐसा समय आता है जब हम अपने आप से ये सवाल करते हैं कि आखिर हम यहा खुद को कैसे समाप्त कर सकते हैं। मैं भी यहीं सोच रही थी।


हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने प्रशंसकों को अपने काम के बारे में अपडेट करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। गुजरात में आकाश खुराना की रश्मि रॉकेट से रैप करने के बाद, अभिनेत्री ने लूप लूपेटा के लिए गोवा की उड़ान भरी। हवाई अड्डे से एक सेल्फी साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, "अब यह गोवा में इसे तैयार करने के लिए तैयार है। #loooplapeta का अंतिम कार्यक्रम।"


प्रमुख खबरें

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी