NIA Headquarter में बंद है तहव्वुर राणा, 14/14 के कमरे में बंद, सिर्फ इतने अधिकारी मिल सकते हैं

By रितिका कमठान | Apr 11, 2025

भारत के लिए 10 अप्रैल का दिन बेहद अहम रहा क्योंकि 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत सफलतापूर्वक लाया जा चुका है। एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बनी हाई सिक्योरिटी सेल में तहव्वुर राणा को रखा गया है। 24 घंटों के लिए राणा को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। इस सेल में सिर्फ 12 चुनिंदा अधिकारियों को आने जाने की अनुमति दी गई है।

 

एनआईए की ओर से बनाए गए इस सेल का साइज महज 14*14 का रखा गया है। इसमें एक बिस्तर है जो जमीन पर लगाया गया है। इस कमरे में ही अटैच बाथरूम की सुविधा दी गई है। इस सेल में राणा पर कड़ी निगरानी करने के उद्देश्य से मल्टी लेयर डिजिटल सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरों को इंस्टॉल किया गया है जिससे हर पल निगरानी की जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए इस सेल के बाहर 24 घंटे के लिए गार्ड्स की ड्यूटी होगी जिन्हें यहां से पल भर के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी। 

 

कैमरे के सामने होगी पूछताछ

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी अधिकारियों की अहम बैठक हुई है। इसके बाद अब तहव्वुर राणा से पूछताछ की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। इस पूछताछ को दो सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रिकॉर्ड किया जाना है। एनआईए अपने हर सवाल का राणा की ओर से मिलने वाले जवाब को दस्तावेज के तौर पर संभालकर रखेगी। पूछताछ के समय ब्रेक भी लिया जाएगा। राणा को पूछताछ के दौरान बाहर घूमने की इजाजत नहीं मिलेगी। सेल के अंदर ही हर कार्रवाई होगी। उसे खाना व अन्य सामान भी सेल में ही दिया जाएगा।

 

एनआईए के अलावा आठ अन्य एजेंसियां भी तहव्वुर राणा से पूछताछ करने की मांग कर चुकी है। इस मामले से संबंधित कई अंतर्राष्ट्रीय एंगल्स की पड़ताल होनी बाकी है। एनआईए तहव्वुर राणा को लाकर हर एंगल से पूछताछ करने के लिए तैयार है। बता दें कि वर्तमान में राणा जिस सेल में है वो देश की सबसे सुरक्षित सेलों में से एक है। इसके अलावा इस सेल में मूवमेंट भी बेहद सीमित माना जाता है। 

प्रमुख खबरें

पंचायत से पालिर्यामेंट तक भगवा लहराएगा, नितिन नबीन ने राहुल गांधी को बताया पार्ट टाइम पॉलिटिशियन, बोले- राजनीति में कोई शॉर्टकट नहीं

Priyanka Gandhi Vadra को PM उम्मीदवार बनाने की माँग ने पकड़ा जोर, Rahul Gandhi की लगातार विफलता से परेशान हैं Congress Leaders!

गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर नोटिस जारी

Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ