तायडे और शाह के शतकों से भारत की शानदार शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2018

हम्बनटोटा (श्रीलंका)। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और पवन शाह के बड़े शतकों की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 428 रन बनाकर शानदार शुरूआत की। तायडे 177 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाह अभी 177 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 263 रन की साझेदारी की। पहले मैच भारत की पारी से अंतर की जीत में शतक जड़ने वाले तायडे ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी तथा 172 गेंदों का सामना करके 20 चौके और तीन छक्के लगाये। शाह ने अब तक 227 गेंदें खेलकर 19 चौके लगाये हैं। 

भारत ने इस चार दिवसीय मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने कप्तान अनुज रावत (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद तायडे और शाह ने अगले 46 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया। आफ स्पिनर कल्हारा सेनारत्ने ने तायडे को विकेट के पीछे कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। शाह ने एक छोर संभाले रखा तथा आर्यन जुयाल (41) के साथ चौथे विकेट के लिये 76 रन जोड़े। स्टंप उखड़ने के समय शाह के साथ नेहाल वाढेरा पांच रन पर खेल रहे थे।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन