नुसरत भरूचा के इन लुक्स से ऑफिस में कीजिए अपना स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट

By मिताली जैन | Jan 09, 2022

ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर महिलाओं को अपने स्टाइल को लेकर बहुत अधिक सजग होना पड़ता है। ना तो वह अपने लुक्स में बहुत अधिक बोरिंग हो सकती हैं और ना ही आप एक बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं। ऐसे में महिलाओं का चैलेंज यह होता है कि उन्हें एक सटल लुक में अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना होता है। अगर आप भी ऑफिस में एक यूनिक स्टाइल को बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नुसरत भरूचा के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: ट्राई करें आईलाइनर लगाने के यह 6 अलग तरीके, बढ़ जाएगी आँखों की खूबसूरती

मल्टीकलर को-आर्ड सेट लुक

इस लुक में नुसरत भरूचा एक लेडी बॉस की तरह नजर आ रही हैं। ग्रे, ब्लैक और रेड का यह कॉम्बिनेशन उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। फुल स्लीव्स डीप वी नेक क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग पैंट पहनी है। वहीं ब्लैक एंकल लेंथ बूट्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं, अगर बात एक्सेसरीज की हो तो चोकर उनके इस आउटफिट के साथ बेहद ही अच्छा लग रहा है।


प्रभासाक्षी स्टाइल टिप- ऑफिस के लिए मल्टीकलर को-आर्ड सेट चुनते समय आप कलर्स पर विशेष रूप से ध्यान दें। ऑफिस के लिए ब्राइट कलर्स को सलेक्ट करना अवॉयड करें। वहीं एक्सेसरीज में आप चोकर के स्थान पर लाइट नेकपीस की लेयरिंग भी कर सकती हैं या फिर ओपन हेयर लुक में हूप्स भी कैरी किए जा सकते हैं।


व्हाइट को-आर्ड सेट लुक

नुसरत भरूचा का यह व्हाइट को-आर्ड सेट लुक बेहद ही क्लासी लग रहा है। अपने लुक को खास बनाने के लिए नुसरत ने लाइट पेंडेंट की लेयरिंग की है और फुटवियर में पिंक एंकल बूट्स को स्टाइल किया है। सटल मेकअप और पोनीटेल उन पर काफी अच्छा लग रहा है।


प्रभासाक्षी स्टाइल टिप- ऑफिस लुक को ध्यान में रखते हुए आप पैंट या टॉप में स्लिट लुक ना रखें। वहीं अपने लुक को अधिक प्रोफेशनल बनाने के लिए आप मैचिंग व्हाइट ब्लेजर भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही एक वॉच आपके लुक को और भी स्मार्ट बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए वरदान के सामान है शहद, जानें इसके बेमिसाल फायदे

क्रॉप ब्लेजर लुक

ऑफिस में महिलाएं ब्लेजर पहनना काफी पसंद करती हैं। लेकिन इन दिनों क्रॉप ब्लेजर का चलन काफी बढ़ गया है। नुसरत ने भी व्हाइट क्रॉप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट व सैंडल्स को स्टाइल किया है। मेकअप में उन्होंने रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स को ओपन स्ट्रेट लुक दिया है।


प्रभासाक्षी स्टाइल टिप- क्रॉप ब्लेजर को ऑफिस में कैरी किया जा सकता है, लेकिन आप उसकी नेकलाइन पर जरा ध्यान दें। प्लंजिंग नेकलाइन ब्लेजर के साथ आपको ऑफिस में काम करने में समस्या हो सकती है। वहीं अगर आप मोनोक्रोम लुक को ब्रेक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सैंडल्स में एक डिफरेंट कलर का ऑप्शन भी चुन सकती हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal and Radha Rani: घर में हैं लड्डू गोपाल तो राधा रानी को विराजमान करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Health Tips: बच्चों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सतर्क, हो सकता है ल्यूकेमिया का संकेत

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता