By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018
नयी दिल्ली। सरकार पेटेंट तथा ट्रेडमार्क देने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए अधिक लोगों की नियुक्ति तथा प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में वृद्धि समेत कई कदम उठा रही है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही है और ऐसे में नवाचार तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) पर जोर देना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों ने देश में आईपीआर व्यवस्था को बेहतर करने में मदद की है। उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा आईपीआर पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हमने अपने आईपी कार्यालयों की क्षमता बढ़ायी है। पेटेंट के सैंकड़ो परीक्षक बहाल किये गये हैं। हमने 450 लोग नियुक्त किये हैं और 200 अन्य नियुक्तियां करने जा रहे हैं।’