By रेनू तिवारी | Dec 21, 2020
साउथ इंडियन एक्ट्रे तमन्ना भाटिया आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में उनको उनकी आने वाली फिल्म 'सीटी मार' के निर्माताओं ने एक खास तोहफा दिया है। फिल्म सीटीमार से तमन्ना भाटिया का कोच के अवतार में फर्स्ट लुक साझा किया गया है। तमन्ना भाटिया कोच के लुक में काफी गंभीर लग रही हैं। इससे पहले उन्हें ऐसे सीरियस रोल करते हुए नहीं देखा गया था।
निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में तमन्ना भाटिया को कोच ज्वाला रेड्डी के रूप में दिखाया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया एक कबड्डी कोच की भूमिका निभा रही हैं। पोस्टर में एक्ट्रेस को लाल रंग के ट्रेक सूट में देखा जा सकता है उनके गले में सीटियां लगी हुई हैं।
संपथ नंदी द्वारा निर्देशित, सीटी मार एक तेलुगु फिल्म है। फिल्म को श्रीनिवास छितुरी द्वारा निर्मित किया जा रहा है। फिल्म में गोपीचंद, दिगंगना सूर्यवंशी और भूमििका चावला महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।