सलमान खान और आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘अंतिम’ 2021 में होगी रिलीज

अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘‘अंतिम-द फाइनल ट्रूथ’’ में अपने और अभिनेता एवं अपने बहनोई आयुष शर्मा के किरदारों की पहली झलक पेश की। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान ने कथित तौर पर एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभायी है।
मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘‘अंतिम-द फाइनल ट्रूथ’’ में अपने और अभिनेता एवं अपने बहनोई आयुष शर्मा के किरदारों की पहली झलक पेश की। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान ने कथित तौर पर एक सिख पुलिसकर्मी की भूमिका निभायी है। 54 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म की एक क्लिप साझा की जिसमें दोनों नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: महानायकअमिताभ बच्चन मां को पुण्यतिथि पर किया याद, दुनिया की सबसे खूबसूरत मां बताया
शर्मा ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा करके लिखा, ‘‘कड़ी मेहनत में आपका खून और पसीना लगता है लेकिन इसके बदले आपको काफी कुछ मिलता है। ‘अंतिम’ के सफर की शुभ शुरुआत। आभार।’’ इस महीने की शुरुआत में सलमान खान की इस फिल्म में भूमिका की एक झलक सामने आयी थी जिसमें वह एक पगड़ी बांध नजर आये थे।
अन्य न्यूज़












