By अनुराग गुप्ता | Aug 25, 2021
चेन्नई। कथित वीडियो को लेकर तमिलनाडु भाजपा के महासचिव केटी राघवन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, एक आपत्तिजनक वीडियो में उन्हें महिला कार्यकर्ता के साथ देखा गया है। हालांकि प्रभासाक्षी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपत्तिजनक वीडियो को भाजपा नेता मदन रविचंद्रन ने यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद राजनीति गर्मा गयी और भाजपा महासचिव केटी राघवन ने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन के दौरान आपत्तिजनक वीडियो में राघवन महिला कार्यकर्ता के साथ थे।
क्या बोले केटी राघवन ?केटी राघवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि तमिलनाडु के लोग और पार्टी जानती है कि मैं कौन हूं... जो मुझ पर निर्भर हैं, वे जानते हैं कि मैं कौन हूं... मैं पिछले 30 साल से बिना किसी लाभ के काम कर रहा हूं... मुझे आज सुबह मेरे एक वीडियो के बारे में जानकारी मिली। इस वीडियो को मेरी और पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए जारी किया गया है।