तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2021

पुडुकोट्टाई (तमिलनाडु)। तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-वैगई-गुंडर नदियों को जोड़ने की 14,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना के पहले चरण की रविवार को आधारशिला रखी। इस परियोजना का लक्ष्य अतिरिक्त जल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपेक्षाकृत शुष्क इलाकों में पहुंचाना है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का एक और तोहफा, कोलकाता मेट्रो विस्तार का सोमवार को करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने इस जिले के कुन्नाथुर में परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी। पहले चरण में अनुमानित 6,941 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वे परियोजना के ‘भूमि पूजन’ में शामिल हुए। सरकार ने बताया कि 262 किलोमीटर की इस परियोजना का मकसद कावेरी के अतिरिक्त जल को नहर के जरिए गुंडर नदी की ओर मोड़ना है और इस परियोजना के तहत कावेरी, दक्षिण वेल्लार, वैगई और गुंडर नदियों को जोड़ा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana