ओबीसी आरक्षण से खिलवाड़ चिंताजनक: Ashok Gehlot

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2026

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भर्ती परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए इसे बेहद चिंताजनक करार दिया है।

गहलोत ने मंगलवार शाम यह मुद्दा उठाते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण के साथ हो रहा निरंतर खिलवाड़ बेहद चिंताजनक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एलडीसी (कनिष्ठ लिपिक) भर्ती में 21 प्रतिशत के बजाय मात्र 15 प्रतिशत आरक्षण देना युवाओं के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है। चतुर्थ श्रेणी, वनपाल और द्वितीय श्रेणी की भर्तियों में भी इसी तरह नियमों की अनदेखी कर आरक्षित वर्गों के साथ सुनियोजित अन्याय किया गया है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘रोस्टर की आड़ में युवाओं के हक छीनना भाजपा सरकार बंद करे। मुख्यमंत्री तत्काल दखल देकर आरक्षण से जुड़ी इन विसंगतियों को दूर करें और युवाओं को न्याय दिलाएं।

प्रमुख खबरें

Jharkhand के खूंटी में आदिवासी ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार

Uttar Pradesh के जालौन में गौकशी मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

Mary Kom का था Affair, मेरे पास हैं WhatsApp Chats, पूर्व पति Onler के दावों से भूचाल

‘भजन-राज’ यानी ‘भरोसे के शासन’ में राजस्थान के नये आयाम