Tangerine : पंजाब में किन्नू उत्पादन 25 फीसदी कम रहने का अनुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2022

चंडीगढ़ । पंजाब में किन्नू उत्पादन इस वर्ष 25 फीसदी कम रहने का अनुमान है, जबकि इस मौसम में किन्नू उत्पादकों को ऊंचे दाम मिल रहे हैं। किन्नू उत्पादकों का कहना है कि नहर के पानी की किल्लत और सामान्य से कहीं अधिक तापमान की वजह से इस वर्ष उत्पादन कम है। पंजाब देश में किन्नू का सबसे बड़ा उत्पादक है। यहां करीब 59,000 हेक्टेयर भूमि में किन्नू की फसल होती है और वार्षिक उत्पादन लगभग 12 लाख टन होता है। किन्नू फसल की कटाई दिसंबर में शुरू होकर फरवरी माह के अंत तक चलती है।

इसे भी पढ़ें: G-20: भारत की जी20 अध्यक्षता में पहली बैठक दिसंबर में बेंगलुरु में होगी

अबोहर राज्य में किन्नू का सबसे बड़ा उत्पादक है और यहां 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में किन्नू उगाया जाता है। बागवानी विभाग में नोडल अधिकारी बलविंदर सिंह ने कहा, ‘‘इस वर्ष किन्नू के उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है।’’ उन्होंने कहा कि औसत उत्पादन 12 लाख टन होता है जो इस बार नौ लाख टन रह सकता है।

प्रमुख खबरें

Donald Trump ने युद्ध, अर्थव्यवस्था और सीमा सुरक्षा में ऐतिहासिक जीत का दावा किया - व्हाइट हाउस भाषण के मुख्य अंश

Delhi: आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Maharashtra: वर्धा में ट्यूशन जा रही किशोरी की ट्रक की चपेट में आने से मौत

Delhi-NCR में घना कोहरा, दृश्यता कम हुई