प्रज्ञा ठाकुर की बुराई करने के चक्कर में यासीन मलिक की तारीफ करने लगे कांग्रेस नेता

By रेनू तिवारी | Apr 27, 2019

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आतंकी कह दिया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत भी की। विपक्ष लगातार प्रज्ञा ठाकुर पर हमलावर है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कांग्रेस नेता पीसी चाको ने बयान दिया। लेकिन बयान बाजी के चक्कर में चाको अलगाववादी नेता यासिन मलिक की तारीफ कर बैठे।

इसे भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटना में शामिल रही हैं: भूपेश

दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं तो केंद्र सरकार यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर सरेंडर करने के लिए कैसे कह सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि हम यासीन मलिक के विचारों से सहमत नहीं हैं। चाको ने कहा, 'हम यासीन मलिक के विचारों और गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं। मलिक ने जिस साहस का परिचय दिया है उसकी सबको सराहना करनी चाहिए। नई दिल्ली किसी को डरा नहीं सकता। भारत एक लोकतांत्रिक देश है।'

इसे भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा को NIA ने दी बड़ी राहत, चुनाव लड़ने पर कोर्ट कोई रोक नहीं लगाएंगा

आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों के वित्त पोषण संबंधी एक मामले में गिरफ्तार किए गए जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को बुधवार को 24 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश स्याल ने, सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए मलिक को पेश करने की मांग कर रही तिहाड़ जेल प्रशासन की एक याचिका पर भी बचाव पक्ष के वकील से जवाब मांगा।

प्रमुख खबरें

Prajatantra: गायब हो रहे आम जनता के मुद्दे, चुनावी प्रचार में हावी हुआ धर्म और आरक्षण

Panchayat Season 3 | पंचायत सीज़न 3 की रिलीज़ डेट घोषित, जितेंद्र कुमार की कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ से इस बार क्या उम्मीद करें?

Sikkim Government Scheme: सिक्किम सरकार ने महिलाओं के लिए लॉन्च की अनूठी योजना, मिलेगी इतनी राशि

ऑटो और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी से बाजार में लौटी रौनक, Sensex, 128 अंक चढ़कर 74,611 पर बंद