By प्रेस विज्ञप्ति | Jun 14, 2024
आज पूर्व सांसद व उत्तराखण्ड युद्ध स्मारक के संस्थापक अध्यक्ष तरुण विजय नव नियुक्त केंद्रीय संस्कृति व पर्यटनमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिले और उनको बधाई दी। तरुण विजय ने सिंधु सरस्वती सभ्यता के महानतम क्षेत्र राखीगढ़ी का उत्खनन प्रारंभ करने में अग्रणी भूमिका निभायी थी। उन्होंने देहरादून में रानी कर्णावती द्वारा निर्मित बैराज तथा दून नगर को जल देने वाली नहर की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए उसकी रक्षा करने तथा उसको राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने का अनुरोध किया।
इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज तैयार करने हेतु वे राज्य सरकार का सहयोग लेंगे। उत्तराखण्ड में अत्यंत प्राचीन अश्वमेध यज्ञ स्थल बड़ोवाला में तीन हज़ार वर्ष पुराने वेदिका पुरावशेष वहीं एक संग्रहालय में प्रदर्शित कर उसे वैश्विक पुरातात्विक पर्यटन स्थल बनाने की भी चर्चा की। शेखावत ने तरुण विजय के सुझावों पर विस्तार से चर्चा कर उपयुक्त कदम उठाने हेतु विचार व्यक्त किया।