Tata Technologies के शेयर निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत के उछाल के साथ सूचीबद्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2023

टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 500 रुपये के निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत उछाल के साथ बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 139.99 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

वहीं एनएसई पर 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर इन्होंने शुरुआत की और बाद में इनकी कीमत 1400 रुपये हो गई। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था। गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था।

इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। यह करीब दो दशकों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या