टाटा समूह की खुदरा कारोबार ट्रेंट विस्तार कार्यों के लिए जुटाएगी 1,550 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

नयी दिल्ली। टाटा समूह की खुदरा कारोबार इकाई ट्रेंट लि. ने चालू वित्त वर्ष में विस्तार कार्यों के लिए 1,550 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी यह राशि अपने प्रवर्तक टाटा संस को तरजीही आधार पर शेयर जारी कर और अन्य विकल्पों के जरिये जुटाएगी। ट्रेंट लि. ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी के प्रवर्तक टाटा संस प्राइवेट लि. को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी गई। इसके लिए नियामकीय और सांविधिक मंजूरियों लेने की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 169 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 11,900 अंक के स्तर पर पहुंचा

 

कंपनी ने कहा कि प्रवर्तकों को शेयर जारी कर 950 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएगी। ट्रेंट ने अलग से जारी एक सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने अलग से बोर्ड की एक समिति की नियुक्ति की है जो चालू वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त कोष जुटाने के लिये विकल्प की तलाश करेगी। यह राशि पात्र संस्थागत नियोजन, राइट्स इश्यू या किसी अन्य माध्यम से इक्विटी शेयर या अन्य प्रतिभूतियां जारी कर जुटाई जाएगी। बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को ट्रेंट का शेयर 1.41 प्रतिशत के लाभ से 395.05 रुपये पर बंद हुआ। 

 

 

प्रमुख खबरें

Amit Shah के फेक वीडियो मामले में पीएम मोदी ने EC से कर दी बड़ी अपील, कहा- समाज में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही

लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल हमला, हूती बागियों पर शक

PM Modi गांधी परिवार को गाली दे रहे हैं क्योंकि उनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं : Kharge

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी है पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, जानिए इतिहास