जम्मू-कश्मीर के डोडा में छात्रा को यौन संबंध बनाने की पेशकश करने पर शिक्षक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2025

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक नाबालिग छात्रा को यौन संबंध बनाने की पेशकश करने और ऐसा न करने पर उसे आंतरिक परीक्षा में फेल करने की धमकी देने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रवाह में तैनात शिक्षक के खिलाफ 16 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा को संदेश भेजकर यौन संबंध बनाने के बदले पंजाब के एक कॉलेज में मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिला दिलाने में मदद की पेशकश की और दावा किया कि वह पहले भी कुछ अन्य लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा को कथित तौर पर धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को न बताए, वरना वह उसे आंतरिक परीक्षा में फेल कर देगा। प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भद्रवाह पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका