चोटों से टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, हार्दिक के बाद अक्षर और शारदुल भी बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम की चोटों से जुड़ी चिंताएं गुरुवार को बढ़ गई जब आलराउंडर हार्दिक पंड्या के बाद स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर भी चल रहे एशिया कप से बाहर हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को मैच के दौरान पंड्या की कमर में चोट लगी थी। इतने सारे खिलाड़ियों के एक साथ चोट के कारण बाहर होने से टीम के सहयोगी स्टाफ के चोटों के प्रबंधन को लेकर काम पर सवालिया निशान लग गया है। टीम में पंड्या की जगह दीपक चाहर, अक्षर की जगह रविंद्र जडेजा और शारदुल की जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

पंड्या का उपचार चल रहा है और बोर्ड की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर के बायें हाथ के अंगुली में पाकिस्तान के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लगी। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया जिसमें चोट का पता चला। दायें हाथ के तेज गेंदबाज शारदुल को हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद दायें कूल्हे और ग्रोइन के हिस्से में सूजन है। इन तीनों के विकल्प के तौर पर चाहर, जडेजा और कौल गुरुवार को टीम से जुड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज