By Kusum | Jul 28, 2025
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ में कसीदे पढ़े। इस दौरान उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कहा कि चोटिल होने के बाद भी पंत का अर्धशतक जज्बे, साहस और टीम के लिए प्रति समर्पण का उदाहरण है और उन्होंने अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है। बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो एक्स पर शेयर किया।
दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है क्योंकि उनके पैर में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोट लगी थी।
उनकी जगह टीम में तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन सीरीज से बाहर होने से पहले पंत ने टीम को 358 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी और चोटिल होने के बावजूद अहम अर्धशतक जड़ा था।
उनके जज्बे को देखते हुए कोच गंभीर ने उनकी तारीफ की। इस दौरान गंभीर ने कहा कि, इस टेस्ट टीम की नींव उस पर टिकी होगी जो पंत ने टीम के लिए किया है। मैंने कभी टीम खेल में व्यक्तिगत तारीफ नहीं की, लेकिन तुमने सिर्फ इस ड्रेसिंग रूम को ही नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी को भी प्रेरित किया है। ये तुम्हारी बनाई हुई विरासत है जिस पर पूरा देश गर्व करेगा। बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन है।
वहीं ऋषभ पंत ने भावुक होकर कहा कि, मैं सिर्फ इतना करना चाहता था जिससे टीम को जीत में मदद मिले। मैं अपने लक्ष्य की नहीं टीम की सोच रहा था। देश के लिए खेलना गर्व की बात है और जब पूरा देश आपके साथ खड़ा हो, तो उस भावना को शब्दों में बताना मुश्किल है।