बाड़मेर, 29 जुलाई। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बृहस्पतिवार को 14 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि वह नौंवी कक्षा का छात्र था।
पुलिस ने कहा कि ‘‘ लड़के ने अपने घर के पीछे नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी नरपत सिंह और उसकी पत्नी ने बुधवार को लड़के की पिटाई की थी और उसके बाद से वह परेशान था।
मामले की जांच की जा रही है।