तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व IPS आरबी श्रीकुमार की जमानत अर्जी खारिज, दोनों को फिलहाल जेल में ही रहना होगा

By अभिनय आकाश | Jul 30, 2022

अदालत ने कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व शीर्ष पुलिस आरबी श्रीकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों पर 2002 के गुजरात दंगों के मामले में सबूत गढ़ने का आरोप लगाया गया है। अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों की जमानत याचिकाओं की सुनवाई शनिवार को टाल दी थी। कार्यकर्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार ने अपनी हिरासत खत्म होने के बाद अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था। 22 जुलाई को सभी पक्षों की सुनवाई समाप्त हो गई और दोनों जेल में रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'गुजराती-राजस्थानी...' वाले बयान पर बवाल, सुप्रिया सुले ने राज्यपाल को हटाने की मांग करते हुए कहा- महाराष्ट्र में कलह पैदा करने की हो रही साजिश

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट के खिलाफ गुजरात दंगों के बाद निर्दोष लोगों और राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए झूठे और मनगढ़ंत हलफनामे, बयान और सबूत देने के लिए मामला दर्ज किया था। उन्हें जून के अंत में गिरफ्तार किया गया और 2 जुलाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गोधरा ट्रेन कांड के बाद तीनों आरोपियों पर बड़ी साजिश का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात का मुद्दा उठाने के कारण राज्यसभा से निलंबित किया गया : संदीप पाठक

अपराध शाखा ने अदालत को दिए अपने हलफनामे में कहा था कि सभी आरोपियों ने दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के इशारे पर साजिश रची थी, जो एक सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख के राजनीतिक सलाहकार थे। क्राइम ब्रांच ने आरोप लगाया है कि तीस्ता सीतलवाड़ को दिवंगत अहमद पटेल से 5.25 लाख रुपये मिले और उनकी महत्वाकांक्षा सांसद बनने की थी। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील