By अंकित सिंह | Apr 28, 2022
राजनीति में वैसे तो चाचा और भतीजे का मिलन फिलहाल मुश्किल ही नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में जहां चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच तकरार है। तो वहीं बिहार में भी चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच जबरदस्त संग्राम है। हालांकि चाचा-भतीजे की एक जोड़ी ऐसी भी है जो कि दूरियों के बावजूद नजदीक होते दिखाई दे रहे हैं। बिहार की राजनीति में 7 दिन में ऐसा दूसरा मौका आया है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तथा लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव कैमरे की एक ही फ्रेम में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। मौका था जदयू द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का। इस दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे।
इफ्तार पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव और संजीव चौरसिया भी शामिल हुए। हालांकि जदयू की इफ्तार पार्टी में एक और दिलचस्प वाकया देखने को मिला। दरअसल हाल में ही इस्तीफे का ऐलान करने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ ही एक ही गाड़ी में बैठकर इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। तेज प्रताप के इस्तीफे के ऐलान के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ना कहीं वह तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं। लेकिन आज इस पर कहीं न कहीं विराम लगाने की कोशिश की गई है।