PM Modi पर तेजस्वी यादव का पलटवार, बोले- हम किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था

By अंकित सिंह | May 25, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में थे। बिहार में उन्होंने जबरदस्त तरीके से लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा। साथ ही साथ कहा कि एनडीए की सरकार राज्य में फिर से जंगल राज नहीं आने देगी। इसी को लेकर अब तेजस्वी यादव की ओर से पलटवार किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते। बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। 75 साल का बुजुर्ग 34 साल के युवक को धमकी दे रहा है कि अगर तुमने हमें चुनाव में हराया तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे...जनता फैसला करेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP का दावा, Varanasi की जनता Modi के पक्ष में मतदान करने को लेकर निर्वाचन की तिथि का कर रही इंतजार


बिहार के काराकाट में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को लूटने वालों को नहीं बख्शेगी। यह एनडीए और मोदी की गारंटी है। इंडिया गठबंधन अपने निजी लाभ के लिए कुछ भी कर सकता है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को संविधान की बुनियादी जानकारी नहीं है। वह आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। हमने जातीय जनगणना के लिए पत्र लिखा है। लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया। हालाँकि, हमने जातीय जनगणना कराई और बिहार में 75% आरक्षण दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Kashi का सौभाग्य है जो प्रधानमंत्री Modi ने इस शहर को चुना - BJP विधायक, Neeraj Bora


राजद नेता ने कहा कि एक बीजेपी शासित राज्य का नाम बताइए जहां 75% आरक्षण है...बिहार में लोग राजनीति से वाकिफ हैं। आप यहां के लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। पीएम मोदी ने आरक्षण खत्म करने की कोशिश की। गुजरात में मुसलमानों की 25 जातियों को आरक्षण मिल रहा है...मंडल आयोग के अनुरोध के बाद दिया गया। पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलकर मंडल कमीशन का विरोध किया था। आरक्षण का विरोध करना उनकी रग-रग में है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री