BJP का दावा, Varanasi की जनता Modi के पक्ष में मतदान करने को लेकर निर्वाचन की तिथि का कर रही इंतजार

Varanasi are waiting
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 25 2024 7:00PM

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के विधायक अवस्थी ने कहा कि वाराणसी की जनता 1 जून आने का इंतजार कर रही है। जिससे वह अपना मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में दे सके। पार्टी के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि कांग्रेस ने कुचक्र रचकर देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम किया है।

चुनाव यात्रा को लेकर प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने कानपुर के भाजपा विधायक सुरेश अवस्थी और बीजेपी के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद से बात की। 

इस दौरान विधायक अवस्थी ने कहा कि वाराणसी की जनता 1 जून आने का इंतजार कर रही है। जिससे वह अपना मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में दे सके। पार्टी के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि कांग्रेस ने कुचक्र रचकर देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया गठबंधन' के सभी नेता भ्रष्टाचारी हैं। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए दलित, पिछड़े और आदिवासियों का हक छीनकर मुसलमानों को नहीं दिया जा सकता। 

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि उनके समय में विकास की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। जिसे राहुल गांधी ने अब स्वीकार भी कर लिया है। विधायक सुरेश अवस्थी ने डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से जंगल राज पूरी तरह समाप्त हो चुका है और अब प्रदेश में कानून का राज है। सांसद निषाद ने कहा कि क्षेत्र का विकास होने से लोग जाति और धर्म के मुद्दे से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में वोट करने को लेकर उत्सुक हैं। 'इंडिया गठबंधन' को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए सांसद बाबूराम निषाद ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला। उनके अनुसार, देश और प्रदेश के विकास कार्यों को देखते हुए जनता अबकी बार 400 पर का नारा लगा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़