'मैं नहीं डरता...' तेजस्वी यादव बोले- मेरे आवास पर कार्यालय स्थापित कर सकती हैं ईडी, सीबीआई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2022

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ईडी और सीबीआई के जरिये अगर शांति मिलती है तो वह इन एजेंसियों का कार्यालय अपने आवास पर स्थापित करने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इससे (केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग) भी शांति नहीं मिलती है, तो मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेगी नीतीश सरकार, 16 अगस्त को हो सकता है कैबिनेट विस्तार


उपमुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मैं इन एजेंसियों से नहीं डरता था जबकि तब मैं बहुत छोटा था। मैं बिहार के हितों के लिए केंद्र से लड़ता रहा।’’ राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी ने कहा, ‘‘अब मैं परिपक्व हो गया हूं, विपक्ष के नेता के रूप में काम किया है और पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन किया था।’’ धन शोधन मामले में नामजद होने से जुड़े सवाल पर यादव ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ दर्ज मामला उस समय का है जब मैं बच्चा था। अगर मैंने कोई अपराध किया था तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

प्रमुख खबरें

राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी!, आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा- शाह बानो मामले की तरह...

कपड़ा निर्माता कंपनी Arvind Limited का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 104.42 करोड़ रुपये

एक हार और मुंबई इंडियंस IPL 2024 से बाहर, प्लेऑफ की राह है मुश्किल

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती