तेजप्रताप का आरोप, BJP-RSS ने किया उनका फेसबुक अकाउंट हैक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2018

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने परिवार और पार्टी पर आरोप लगाने वाले अपने फेसबुक पोस्ट के बारे में कहा कि भाजपा और आरएसएस ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनके परिवार को तोड़ने के लिए यह कारस्तानी की है। दरअसल, पूर्व मंत्री तेजप्रताप के फेसबुक पेज पर कल शाम किये गये पोस्ट में राजद एमएलसी सुबोध राय और अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ से राजद के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही यह भी लिखा था कि परिवार में तेजप्रताप की बात नहीं सुनी जा रही है।

तेजप्रताप ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है कि कल शाम उनके फेसबुक आइडी को हैक कर लिया लिया गया और एक पोस्ट करके उन्हें और उनके परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया।तेजप्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया 'दोस्तों आज फिर चाचा ने भाजपा के साथ मिलकर हमें तोड़ने की कोशिश की।’ उन्होंने आगे लिखा है ‘‘मैं आप सब को बताना चाहता हूँ कि मेरा फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया था जो फेसबुक की मदद से अब रिकवर हो गया है। भाजपा के लोग लगातार मेरे सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने में लगे रहते हैं। आज वे इसमें सफल हो पाए और ऐसा पोस्ट किया जिससे मेरे परिवार, पार्टी में फूट पड़ने का अफवाह फैले और पार्टी कमज़ोर हो।’’

 

तेजप्रताप ने उनके फेसबुक अकाउंट पर कल शाम डाले गए उस पोस्ट को अब मिटा दिया है। पोस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि ‘आरएसएस और भाजपा के आईटी सेल द्वारा मेरा अकाउंट हैक कर हमारे परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। पहले भी मेरे पिता का फ़ेसबुक पेज आरएसएस के एक समर्थक द्वारा हैक किया गया था। वह हैकर काफ़ी दिनों जेल में भी रहा था।’ उन्होंने ट्वीट किया है, 'पहले हम दोनों भाई और अब मेरी मम्मी के बारे में ग़लत लिखा गया है। हमारे बढ़ते प्रभाव से विरोधी बौखलाकर निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए हैं।’ अपने पिता की राजनीति विरासत को लेकर छोटे भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अंदुरूनी खींचतान की चर्चा के बीच तेजप्रताप ने लिखा है 'तेजस्वी मेरा अर्जुन है और रहेगा। कोई जितना चाहे चाल चले, वो सफल नहीं होंगे। सुन लो जनादेश के डकैतों मेरा परिवार मेरी जान है, मेरा भाई मेरा बाजु है, कलेजा का टुकड़ा है मेरा भाई।’

 

तेजप्रताप के आरोपों पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर आज कहा 'तेजस्वी यादव जी, एक कहावत तो सुनी होगी आपने... "घर का भेदी लंका ढाये।’’ अब धीरे - धीरे आपको इस कहावत का चरितार्थ होना दिख रहा होगा।’ उन्होंने आगे लिखा है 'तेजस्वी यादव जी, सबकुछ सार्वजनिक होने के बाद आप अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर विरोधियों पर हैकिंग का आरोप लगवा रहे हैं।’ संजय ने कहा है 'तेजस्वी जी, अगर है साहस तो पुलिस कम्प्लेन करिये। साइबर अपराध की जांच में बिहार की पुलिस इतनी कुशल है कि वह तुरंत सच मालूम कर लेगी। हैकर कौन है.. किस जगह से अकॉउंट हैक हुआ? सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। है साहस तो पुलिस कम्प्लेन करके दिखाइए।’

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा