मिशन 2024 में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, दिल्ली में अखिलेश यादव से की मुलाकात

By अंकित सिंह | Jul 29, 2022

2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर हम सभी राजनीतिक दलों ने अपने समीकरणों को धार देने की शुरुआत कर दी है। वर्तमान में देखें तो जहां ममता बनर्जी एक अलग गठबंधन की कवायद कर रही हैं। तो वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री नई दिल्ली पहुंचे हैं जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया है कि दोनों नेताओं के बीच वर्तमान के राजनीतिक हालात और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या NDA में शामिल हो सकते हैं ओम प्रकाश राजभर ? भाजपा के साथ बातचीत को लेकर दिया यह जवाब


हाल के दिनों में देखें तो अखिलेश यादव और के चंद्रशेखर राव की यह दूसरी मुलाकात थी। यही कारण है कि अपने सियासी गठबंधन के कयास शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में हाल में ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने 100 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है। फिलहाल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव विपक्ष के नेता भी हैं। दिल्ली की राजनीति को साधने के लिए उत्तर प्रदेश बेहद महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि के चंद्रशेखर राव लगातार अखिलेश यादव से मुलाकात कर रहे।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!