तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव आज बारिश से प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2023

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव बारिश से प्रभावित खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल और करीमनगर जिलों का बृहस्पतिवार को दौरा कर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करेंगे और किसानों से मिलेंगे। बुधवार रात जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राव किसानों से बातचीत करेंगे और उन्हें भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन देंगे।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के हरदोई में हमले में वकील सहित दो लोगों की मौत, अन्य घायल

राव ने मंत्रियों, मुख्य सचिव और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल को हुए नुकसान की जानकारी देने का निर्देश दिया है। विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत मुहैया कराने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

मनरेगा के मूल उद्देश्य को कमजोर कर रहा केंद्र, किसान मजदूर संघर्ष समिति ने लगाए आरोप

SIR के बाद Madhya Pradesh की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, 42 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से कटे

इधर बांग्लादेश में बवाल, उधर जयशंकर ने बढ़ा दी अपनी चाल, PM मोदी के दूत बनकर अचानक क्यों पहुं श्रीलंका

वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी सिंह और के रविंदर कुमार को अहम जिम्मेदारी, केंद्र ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया