Uttar Pradesh के हरदोई में हमले में वकील सहित दो लोगों की मौत, अन्य घायल

Two killed
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा के अनुसार पारा गांव निवासी वकील अमित शुक्ला के साथ ग्राम प्रधान का 32 वर्षीय भतीजा और उसी गांव का 30 वर्षीय संतोष कुशवाहा बुधवार को किसी सरकारी काम से टोडरपुर प्रखंड मुख्यालय गए थे।

हरदोई। जिले के मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को मारपीट के दौरान चाकू और पेचकस से किए गए हमले में 28 वर्षीय वकील सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा के अनुसार पारा गांव निवासी वकील अमित शुक्ला के साथ ग्राम प्रधान का 32 वर्षीय भतीजा और उसी गांव का 30 वर्षीय संतोष कुशवाहा बुधवार को किसी सरकारी काम से टोडरपुर प्रखंड मुख्यालय गए थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘वापसी में गौतिया गांव के पास उनकी बाइक को सामने से एक एसयूवी ने टक्कर मार दी। एसयूवी में सवार कुछ लोगों ने उन्हें गाली दी और बाद में चाकुओं और पेचकस से उन पर हमला कर दिया।’’

इसे भी पढ़ें: मिजोरम और असम में 400 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

हमले में जहां अमित शुक्ला और रमाकांत कुशवाहा की मौत हो गई, वहीं संतोष कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़