दलबदल के खिलाफ तेलंगाना कांग्रेस का 36 घंटे का सत्याग्रह अनशन शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2019

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल के नेता एम. भट्टी विक्रमार्क ने पार्टी के 12 विधायकों के ‘अवैध तरीके से’ सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति में विलय के विरोध में शनिवार से 36 घंटे का अनशन शुरू किया। संपर्क किये जाने पर विक्रमार्क ने बताया कि वह ‘‘सत्याग्रह अनशन’’ पर हैं। शहर के धरना चौक स्थित प्रदर्शन स्थल पर तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मामलों के प्रभारी आर सी खूंटिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: राहुल को समझाने पहुंचे मोइली, बोले- जिम्मेदारी संभालिए और असंतोष को समाप्त करिए

वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए खूंटिया ने आरोप लगाया कि टीआरएस निरंकुश शासन को बढ़ावा देना चाहती है और कांग्रेस के विधायकों को पार्टी में मिलाकर राज्य में विपक्षी पार्टियों का ‘‘खात्मा’’ करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 12 विधायकों का टीआरएस में शामिल होना ‘‘अवैध और अलोकतांत्रिक’’ है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा