तेलंगाना: इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ में एक मरीज की मौत, 70 को डायरिया की शिकायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2025

तेलंगाना सरकार के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ’ (आईएमएच) में मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई तथा लगभग 70 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो गए। उन्होंने बताया कि जिस मरीज की मौत हुई, वह सुबह से हिल-डुल नहीं रहा था और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) करके उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

हैदराबाद के जिलाधिकारी अनुदीप दुरीशेट्टी ने आईएमएच का दौरा किया था। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उसे सरकारी उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल (ओजीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों की जांच जारी है। दुरीशेट्टी ने बताया कि मंगलवार शाम तक लगभग 65-70 मरीजों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की है।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं