तेलंगाना में कोविड-19 के 1,842 नए मामले, छह और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,842 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,091 हो गए, वहीं छह और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 761 हो गई। राज्य सरकार के सोमवार को जारी एक बुलेटिन में रविवार 23 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 373 नए मामले सामने आए। निजामाबाद में 158, करीमनगर में 134, सूर्यापेट में 113 और रांगा रेड्डी में 109 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 31 लाख के पार, 23 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमण मुक्त 

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.71 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की 77.97 प्रतिशत है। इसमें कहा गया कि राज्य में कुल 22,919 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 82,411 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana