बिना वैध कागजात के दक्षिण भारत जा रहे 10 बांग्लादेशी असम में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2021

करीमगंज/हैलाकांडी|  असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने अलग-अलग वाहन तलाशी अभियान के दौरान बिना वैध कागजात के यात्रा करने के मामले में 10 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों और एक संदिग्ध भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अलग-अलग वाहनों के जरिए त्रिपुरा से असम में प्रवेश करने के दौरान इन्हें पकड़ा है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक कथित तौर पर काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव: असम के मंत्री को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी

उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि पूर्व में भी ये लोग इसी रास्ते से अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसे थे और दक्षिण भारत में काम करने गए थे। बाजारीचेरा पुलिस थाने के प्रभारी मनोरंजन सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पिछले 24 घंटे के दौरान सीमावर्ती त्रिपुरा से प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया।

प्रमुख खबरें

PM Modi का मिशन असम, 20 और 21 दिसंबर को करेंगे राज्य का दौरा

iPhone 16 Pro पर मिल रही है जबरदस्त डील! धांसू डिस्काउंट से आप इसे 60,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव