उपचुनाव: असम के मंत्री को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी

Ashok Singhal
प्रतिरूप फोटो

निर्वाचन आयोग ने नोटिस में कहा की असम के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक सिंघल ने जनसभा के लिए संबंधित अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी। भाजपा नेता को बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देना है।

नयी दिल्ली|  निर्वाचन आयोग ने बुधवार को असम के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक सिंघल को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी की।

उपचुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान सिंघल ने लोगों से कहा कि अगर वे नदी के तटबंध पर काम शुरू होते देखना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: असम विस उपचुनाव : आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस

नोटिस में यह भी कहा गया कि सिंघल ने जनसभा के लिए संबंधित अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी। भाजपा नेता को बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देना है।

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सिंघल ने कहा, “तालियां काफी नहीं हैं। आपको वोट देना होगा। एक हाथ से दीजिये और एक हाथ से लीजिये। पहले आप दीजिये और फिर मैं आपको बदले में फायदा दूंगा।

अगर कल को कांग्रेस, बीपीएफ और एआईयूडीएफ आकर कुछ और कहेंगे और वोट मांगेंगे तो तटबंध पर काम शुरू नहीं होगा।” आयोग ने भाजपा के नेता के विरुद्ध शिकायत पर कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़