टेनिस: टाटा ओपन के तीसरे संस्करण के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2020

पुणे। टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। फैन्स आधिकारिक टिकट वेबसाइट जूंगा पर ऑनलाइन टिकट हासिल कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर बुधवार से ही ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हुई है। टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में तीन से नौ फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन पहली बार महाराष्ट्र सरकार की ओर से किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: दस साल में SAI के 24 सेंटरों से आए यौन शोषण के 45 मामले, देखें ये रिपोर्ट

 

फैन्स अगर जूंगा वेबसाइट के माध्यम से टिकट खरीदते हैं तो उन्हें 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। टूर्नामेंट के लिए टिकटों की न्यूनतम कीमत 1200 रुपये जबकि अधिकतम कीमत 5600 रुपये है। टिकटें 11 विभिन्न ब्लॉक पर उलब्ध हैं। शुरूआती राउंड के लिए टिकटों की कीमत 150 रुपये जबकि अधिकतम कीमत 750 रुपये रखी गई है। 

 

टाटा ओपन महाराष्ट्र टूनार्मेंट के निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा कि पुणे में टेनिस एक्शन देखना हमेशा रोमांचक रहता है। टीवी पर इस टूर्नामेंट को बहुत बड़ी संख्या में देखा जाता है। स्टैंड से लाइव एक्शन देखना फैंस के लिए एक अद्भुत अहसास है और बालवाड़ी स्टेडियम की सुविधाएं उस बेहतरीन अनुभव को आगे बढ़ा रही है।’’ फैन्स कम कीमत पर भी स्टैंड से सेमीफाइनल और फाइनल के मैच देख सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम कीमत 250 रुपये और अधिकतम 500 रुपये रखा गया है। नॉकआउट चरण के लिए सेमीफाइनल के टिकटों की कीमत 1500 रुपये और फाइनल के लिए 1750 रुपये है। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ऋषभ पंत की जगह अब इस विकेटकीपर को किया गया शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘फैन्स के लिए सीजन टिकट हमेशाा से पसंदीदा रहे हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया से हमें एक अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। फैन्स को अपने टॉप टेनिस स्टार को देखने का एक अच्छा मौका मिलेगा क्योंकि टिकटों की कीमत पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई है।’’ 

 

इस प्रतिष्ठि टूर्नामेंट में फैन्स को टॉप टेनिस स्टार देखने को मिलेंगे। इनमें वर्ल्ड नंबर-24 फ्रांस के बेनोइट पियरे और पिछली बार के उपविजेता क्रोएशिया के इवो कार्लोविक, पूर्व विंबलडन क्वार्टर फाइनलिस्ट और एटीपी एकल रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग हासिल करने वाले जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर और भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण तथा सुमित नांगल शामिल हैं। टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड एक से दो फरवरी तक होंगे और इसे देखने के लिए फैन्स को फ्री में प्रवेशा मिलेगा। फैन्स जूंगा वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकटें बुक करा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित