दस साल में SAI के 24 सेंटरों से आए यौन शोषण के 45 मामले, देखें ये रिपोर्ट

45-sexual-harassment-cases-reported-from-24-sai-centers-in-ten-years-see-this-report
[email protected] । Jan 17 2020 5:47PM

भारतीय खेल प्राधिकरण पर एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक पिछले दस साल में साइ के 24 केंद्रों में यौन उत्पीड़न के 45 मामले पाये गए हैं।अधिकारी ने कहा कि इसमें सजा कड़ी होनी चाहिये। इन 35 मामलों में से 27 कोचों के खिलाफ और आठ साइ अधिकारियों के खिलाफ थे।

नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्वीकार किया कि उसके केंद्रों पर यौन उत्पीड़न के आरोपियों को कड़ी सजा दिये जाने की जरूरत है लेकिन इस आलोचना को खारिज किया कि यह खतरा बेलगाम हो गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दस साल में साइ के 24 केंद्रों में यौन उत्पीड़न के 45 मामले पाये गए हैं। एक आला अधिकारी ने हालांकि कहा कि इन मामलों में सजा और कड़ी होनी चाहिये। फिलहाल इसमें तबादले, वेतन और पेंशन में कटौती और प्रतिबंध शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ऋषभ पंत की जगह अब इस विकेटकीपर को किया गया शामिल

अधिकारी ने कहा कि इसमें सजा कड़ी होनी चाहिये लेकिन यह नीतिगत फैसला है जो मंत्रालय स्तर पर ही लिया जा सकता है। साइ के रिकार्ड के अनुसार 2011 से 2019 तक साइ को यौन उत्पीड़न की 35 शिकायतें मिली है जिनमें से 13 मामलों में सजा दी गई और 15 में जांच चल रही है। तीन मामले फर्जी शिकायत के निकले जबकि दो में आरोपी को अदालत से बरी कर दिया गया। एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली जबकि दूसरे ने शिकायत वापिस ले ली। 

इसे भी पढ़ें: FIH प्रो लीग के जरिये ओलंपिक तैयारियां शुरू करेगी भारतीय हॉकी टीम

इन 35 मामलों में से 27 कोचों के खिलाफ और आठ साइ अधिकारियों के खिलाफ थे। अधिकारी ने कहा कि हर साल करीब 15000 खिलाड़ी साइ के विभिन्न केंद्रों पर प्रशिक्षण के लिये जुड़ते हैं। इनमें से चार से पांच हजार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते हैं। यानी पिछले दस साल में डेढ लाख प्रशिक्षु साइ से जुड़े। क्षेत्रीय निदेशक मीना बोरा की अध्यक्षता वाली यौन उत्पीड़न समिति केदिल्ली मुख्यालय के अलावा साइ की 12 क्षेत्रीय समितियां भी है। अधिकारी ने कहा कि पिछले दस साल में यौन उत्पीड़न के 45 मामलों के मायने है कि डेढ लाख में से 45 यानी 0.03 प्रतिशत।

इसे भी देखें- खेलों के लिहाज से कैसा रहा 2019, यहां देखें पूरी रिपोर्ट

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़