पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अमानवीय और बर्बर कृत्य: मुख्यमंत्री धामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को ‘अमानवीय और बर्बर कृत्य’ करार देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह आतंकी हमला मानवता के विरुद्ध एक अमानवीय और बर्बर कृत्य है। इस कायराना हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवाद संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर हमला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी।

धामी ने कहा, ‘‘इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब इन आतंकियों को अवश्य मिलेगा।’’ कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या