बाज नहीं आ रहे आतंकी, श्रीनगर में पुलिस कर्मी की गोली मारकर की हत्या, 7 साल की बेटी भी घायल

By अंकित सिंह | May 24, 2022

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर से श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर जाकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। आतंकियों के इस गोलीबारी में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में पुलिस कर्मी की मौत हो गई। जबकि आतंकियों के गोलीबारी में पुलिसकर्मी की 7 वर्षीय बेटी भी घायल है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मी का नाम सैफुल्ला कादरी है।

 

इसे भी पढ़ें: अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, 25 मई से सजा पर होगी बहस


बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की, जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे। कादरी तीसरे ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी इस महीने आतंकवादियों ने हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर जिले में अनचार इलाके के गनई मोहल्ले में स्थित कादरी के घर के बाहर उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि कादरी और उनकी बेटी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के दाएं हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान