आंतकवादी संघर्षविराम को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं: महबूबा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि केंद्र द्वारा एकतरफा संघर्षविराम के ऐलान से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली थी लेकिन आतंकवादी हिंसा जारी रखकर प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। केंद्र ने पिछले महीने सुरक्षा बलों से कहा था कि रमजान के पवित्र महीने में अभियान जारी नहीं रखें। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘हम देखते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए संघर्ष विराम काफी राहत लेकर आया है लेकिन लगता है कि आतंकवादी अपनी हिंसक गतिविधियों को जारी रख रहे हैं और प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें अपनी करतूतों की निरर्थकता का जल्द अहसास हो जाएगा।’’

मुख्यमंत्री रमजान का महीना शुरू होने के बाद से घाटी में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं का हवाला दे रही थी। आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों और सियासतदानों पर ग्रेनेड से कई हमले किए। गुरुवार से घाटी में करीब एक दर्जन ग्रेनेड हमले हुए हैं। 

प्रमुख खबरें

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report