श्रीनगर में आतंकवादियों की कायराना हरकत, बाहरी इलाके में दुकानदार की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2019

श्रीनगर। श्रीनगर शहर की बाहरी सीमा में आतंकवादियों ने एक दुकानदार की बृहस्पतिवार रात गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान परीम पोरा स्थित एक दुकान के मालिक गुलाम मोहम्मद के तौर पर की गई है। 

इसे भी पढ़ें: लुकआउट सर्कुलर की प्रति देने की शाह फैसल की याचिका पर उच्च न्यायालय ने केंद्र से जवाब मांगा

अधिकारियों ने कहा कि तीन युवा मोटरसाइकिल पर आए और दुकानदार पर गोलियां बरसा दीं जब वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार