अनंतनाग में आतंकवाद‍ियों ने BJP नेता और उनकी पत्‍नी की हत्‍या की, रविंद्र रैना बोले- इसकी सख़्त सज़ा मिलेगी

By अभिनय आकाश | Aug 09, 2021

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े एक सरपंच और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके लेकर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जम्मू में भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान के कायर आतंकियों ने कुलगाम में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके कातिलों को इसकी सख़्त सज़ा मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी गिरफ्तार

 गौरतलब है कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच और भाजपा किसान मोर्चा की कुलगाम जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार तथा उनकी पत्नी पर गोलियां बरसाईं। अधिकारी ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कुलगाम के रेडवानी के निवासी डार भाजपा से संबद्ध सरपंच थे। उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद् का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे। डार इस समय अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे।

प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ