सबूत नहीं है लेकिन शरणार्थियों के काफिले में शामिल हो सकते हैं आतंकी: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि होंडुरास से अमेरिका की ओर बढ़ रहे हजारों शरणार्थियों के काफिले में आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके पास इससे जुड़ा कोई सबूत अभी नहीं है। ट्रंप ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि पश्चिम एशिया के लोग और एमएस-13 अपराधी गिरोह के सदस्य लैटिन अमेरिकी देशों से अमेरिका आ रहे शरणार्थियों के काफिले का हिस्सा हैं।

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बात का कोई सबूत नहीं है। लेकिन संभव है कि आतंकवादी शरणार्थी काफिले के भीतर मौजूद हों।' ट्रंप उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि शरणार्थियों के भीतर आतंकवादी मौजूद होने का दावा करने वाले बयान के पीछे कोई सबूत है या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर दिया कि उन्हें इस बारे में अच्छे तौर पर जानकारी है। 

 

प्रमुख खबरें

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

Punjab के फिरोजपुर में बेअदबी के आरोप में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या