टेस्ट श्रृंखला अतीत की बात, वनडे बिल्कुल अलग: ल्यूक रोंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016

धर्मशाला। टेस्ट श्रृंखला में बुरी तरह हारने के बावजूद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने कहा कि वनडे क्रिकेट में उनकी टीम बिल्कुल अलग होगी और इस प्रारूप में अपने मौजूदा बेहतरीन फार्म को जारी रखते हुए इस लंबे दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहेगी। भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट श्रृंखला में 3–0 से हराया लेकिन रोंची ने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में अपनी टीम को प्रबल दावेदार बताया।

 

उन्होंने कहा, ''यह बिल्कुल अलग प्रारूप है जिसमें बिल्कुल अलग तरह की क्रिकेट खेली जायेगी। हमने हाल ही में इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट अब अतीत की बात है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। हमारा फोकस अब वनडे श्रृंखला पर है।’’ उन्होंने कहा, ''हमारी वनडे टीम अच्छी है और यदि हम अपने वनडे फार्म को कायम रख सके तो यह श्रृंखला दिलचस्प होगी। हम टेस्ट श्रृंखला में अच्छा नहीं खेल सके लेकिन वनडे में हम इसकी भरपाई की कोशिश करेंगे। हम इस लंबे दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहेंगे।''

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा