पुलिस पर पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक को भागने में मदद करने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2017

बैंकॉक। थाईलैंड में जुंटा के उप नेता ने तीन पुलिस अधिकारियों पर पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा को गत महीने देश छोड़कर भागने में मदद करने का आरोप लगाया है। यिंगलक को 25 अगस्त से देखा नहीं गया है, वह आपराधिक लापरवाही के मुकदमे में अदालत में पेश भी नहीं हुई थी। वर्ष 2014 में सेना ने यिंगलक की सरकार गिरा दी थी। जुंटा की ओर से कहा गया कि उन्हें यह पता नहीं था कि यिंगलक भागने की योजना बना रही है।

इस बात पर इसलिए भी विश्वास करना मुश्किल है क्योंकि वह आए दिन यह शिकायत करती थीं कि उन पर दिन-रात नजर रखी जा रही है। विश्लेषकों का कहना है कि इस बात की संभावना है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश से निकलने के लिए जुंटा के साथ कोई गुप्त सौदा किया हो। लेकिन सेना ने इस आरोप को खारिज किया है और अब वह पुलिस पर सवाल उठा रही है।

 

अधिकारियों ने एक कार को बरामद किया है और माना जा रहा है कि यिंगलक को इस कार से कम्बोडिया के साथ लगती सीमा पर लाया गया जहां से वह किसी तीसरे देश भाग गई। अधिकारियों ने कार बरामद करने के बाद इस सप्ताह तीन पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज